साउथ अफ्रीका की गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर जिताया मैच, फ्लिंटॉफ की जबरदस्त पारी गई बेकार

Birmingham Phoenix Women v Welsh Fire Women - The Hundred
Birmingham Phoenix Women v Welsh Fire Women - The Hundred

द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2023 (The Hundred Womens Competition 2023) के 14वें मुकाबले में वेल्स फायर की टीम ने बर्मिंघम फोनिक्स को 3 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेल्स फायर की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। जवाब में बर्मिंघम फोनिक्स की टीम 4 विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। शबनम इस्माइल ने जबरदस्त तरीके से हैट्रिक लेकर अपनी टीम को मैच जिता दिया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेल्स फायर की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। कप्तान टैमी ब्यूमोंट और हेली मैथ्यूज की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 48 गेंद पर 72 रनों की साझेदारी की। टैमी ब्यूमोंट ने 40 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। वहीं हेली मैथ्यूज ने 23 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में सोफिया डंकले ने 25 रनों की पारी खेली। हालांकि आखिर में लगातार विकेट गिरने की वजह से टीम 137 रन ही बना पाई।

शबनम इस्माइल ने आखिरी 3 गेंद पर लगातार 3 विकेट लिए

टार्गेट का पीछा करने उतरी बर्मिंघम की शुरुआत भी अच्छी रही। टेस फ्लिंटॉफ और सोफी डिवाइन ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। डिवाइन ने 19 गेंद पर 29 रन बनाए। फ्लिंटॉफ ने 45 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली। एमी जोंस 34 गेंद पर 48 रन बनाकर नाबाद रहीं। आखिरी 5 गेंद पर टीम को जीत के लिए सिर्फ 9 रन चाहिए थे। फ्लिंटॉफ ने दूसरी गेंद पर शानदार चौका भी लगा दिया था और इसके बाद 3 गेंद पर सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी। हालांकि शबनम इस्माइल ने इन तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट लेकर वेल्स फायर को रोमांचक तरीके से जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now