द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2023 के 16वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स वुमेन ने लंदन स्प्रिट वुमेंन को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्प्रिट ने निर्धारित 100 गेंदों पर 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स ने इस टार्गेट को 87 गेंद पर 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। नताली सीवर ब्रन्ट को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंदन स्प्रिट के लिए डेनियल गिब्सन ने 27 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली। हालांकि कप्तान हीथर नाइट सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद मेली केर ने 30 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने भी 18 गेंद पर 20 रन बनाए। क्रिस्टी गॉर्डन ने सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही। टीम ने सिर्फ 29 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए। भारत की दिग्गज बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। लिजेल ली ने 4 और ब्रायोनी स्मिथ ने सिर्फ 7 रन बनाए। हालांकि कप्तान नताली सीवर एक छोर पर टिकी रहीं और अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी।
नताली सीवर ने सिर्फ 41 गेंद पर नाबाद 81 रन बनाए
नताली सीवर ने सिर्फ 41 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 81 रनों की पारी खेली। 80 गेंद के बाद ट्रेंट रॉकेट्स को जीत के लिए 20 गेंद पर 35 रन चाहिए थे। जोएन गार्डनर ने एक चौका और एक छक्का लगाने के बाद सिंगल लेकर स्ट्राइक कप्तान नताली सीवर को दे दी। इसके बाद नताली ने लगातार चार छक्के जड़कर अपनी टीम को जबरदस्त तरीके से जीत दिला दी। इस तरह से टीम ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।