इंग्लैंड की गेंदबाज ने जबरदस्त घातक गेंदबाजी कर विपक्षी टीम को किया ढेर, टीम को मिली आसान जीत

सोफी एक्लेस्टोन (Photo Credit - The Hundred Twitter)
सोफी एक्लेस्टोन (Photo Credit - The Hundred Twitter)

द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2023 (The Hundred Womens Competition 2023) के 10वें मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की वुमेंस टीम ने बर्मिंघम फोनिक्स वुमेंस टीम को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बर्मिंघम फोनिक्स वुमेंस टीम 96 गेंद पर सिर्फ 87 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की वुमेंस टीम ने इस टार्गेट को 99 गेंद पर 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एफआई मॉरिस को उनकी खतरनाक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की इस सीजन ये पहली जीत है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स वुमेंस की शुरूआत काफी अच्छी रही। कप्तान एवलिन जोंस और सोफी डिवाइन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 38 गेंद पर 39 रनों की साझेदारी की। इस दौरान एवलिन जोंस ने 18 और सोफी डिवाइन ने 27 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। 52 रन पर टीम ने दूसरा विकेट गंवाया और 57 रन तक 4 खिलाड़ी आउट हो गईं।

एफआई मॉरिस ने 7 रन देकर 5 विकेट लिए

निचले क्रम की सारी बल्लेबाज फ्लॉप रहीं और इसी वजह से टीम 87 रन पर सिमट गई। मैनचेस्टर की तरफ से कप्तान सोफी एक्लेस्टोन ने 11 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं एफआई मॉरिस ने 16 गेंद पर सिर्फ 7 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

टार्गेट का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर को पहला झटका पहली ही गेंद पर लग गया। सलामी बल्लेबाज एमा लम्ब बिना खाता खोले टेस फ्लिंटॉफ का शिकार बन गईं। इसके बाद लौरा वोलवार्ट और एमी कैंपबेल ने पारी को संभाल लिया। कैंपबेल ने 34 गेंद पर 28 और वोलवार्ट ने 34 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मुकाबला फंसता हुआ नजर आ रहा था लेकिन आखिर में टीम ने एक गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now