स्मृति मंधाना के फ्लॉप परफॉर्मेंस के बावजूद टीम ने डायरेक्ट फाइनल में बनाई जगह...डेनियल व्याट ने खेली धुआंधार पारी

Manchester Originals Women v Southern Brave Women - The Hundred
Manchester Originals Women v Southern Brave Women - The Hundred

द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2023 (The Hundred Womens Competition) के 31वें मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 8 विकेट से हरा दिया और डायरेक्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पहले बैटिंग करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने निर्धारित 100 गेंद पर 4 विकेट खोकर 118 रन बनाए। जवाब में साउदर्न ब्रेव ने इस टार्गेट को 72 गेंद पर ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेनियल व्याट को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पहले बैटिंग करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। टीम को सिर्फ 7 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज एमा लम्ब सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद लौरा वोलवार्ट और एफआई मॉरिस ने पारी को संभाल लिया और दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। लौरा वोलवार्ट ने 39 गेंद पर 46 रन बनाए और एफआई मॉरिस ने भी 39 गेंद पर 50 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाज उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं दे पाईं और इसी वजह से टीम सिर्फ 118 का स्कोर ही बना पाई।

डेनियल व्याट ने 32 गेंद पर 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली

टार्गेट का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव वुमेंस की शुरुआत भी उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि इसके बाद डेनियल व्याट और माइया बुशीर ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। डेनियल व्याट ने सिर्फ 32 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं माइया बुशीर ने 25 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। यही वजह रही कि टीम ने आसानी से इस टार्गेट को हासिल कर लिया और बेहतरीन जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now