द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2023 (The Hundred Womens Competition 2023) के 30वें मुकाबले में नॉर्दन सुपरचार्जर्स वुमेंस ने वेल्स फायर वुमेंस को 16 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दन सुपरचार्जर्स वुमेंस ने निर्धारित 100 गेंद पर 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए। जवाब में वेल्स फायर वुमेंस की टीम 8 विकेट खोकर 128 रन ही बना पाई। मेरी केली को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दोनों ही टीमें टॉप-3 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी नॉर्दन सुपरचार्जर्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। मेरी केली और जेमिमा रॉड्रिग्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। जेमिमा रॉड्रिग्स 14 रन बनाकर आउट हो गईं। उनका विकेट गिरने के बाद फोएबे लिचफील्ड और मेरी केली ने साझेदारी को आगे बढ़ाया। लिचफील्ड ने 26 गेंद पर 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जबकि मेरी केली की अगर बात करें तो उन्होंने 46 गेंद पर 9 चौके की मदद से नाबाद 69 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
वेल्स फायर वुमेंस टीम की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
टार्गेट का पीछा करने उतरी वेल्स फायर की शुरूआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। कप्तान और सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट बिना खाता खोले आउट हो गईं। हेली मैथ्यूज भी अपना खाता नहीं खोल पाईं। सारा ब्रायस सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं और स्कोर 14/3 हो गया। यहां से सोफिया डंकले और लौरा हैरिस ने पारी को संभाला। डंकले ने 22 गेंद पर 29 रन बनाए और लौरा हैरिस ने 20 गेंद पर 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और यही वजह रही कि टीम 8 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। नॉर्दन सुपरचार्जर्स की तरफ से तीन गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए।