द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2023 ( The Hundred Womens Competition 2023) के 23वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स वुमेंस ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स वुमेंस को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने निर्धारित 100 गेंद पर 5 विकेट खोकर 107 रन बनाए। जवाब में मैनचेस्टर वुमेंस ने इस टार्गेट को 64 गेंद पर ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। ब्रायोनी स्मिथ को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस (एक विकेट एवं 28 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम ने सिर्फ 15 रन तक 2 विकेट गंवा दिए। एमा लम्ब 2 और एफआई मॉरिस सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। डियांड्रा डॉटिन और लौरा वोलवार्ट ने कुछ देर तक पारी को संभाला लेकिन कोई भी बल्लेबाज आखिर तक नहीं टिकी रह सकी। वोलवार्ट ने 31 गेंद पर 23 और डॉटिन ने 26 गेंद पर 30 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम काफी दबाव में आ गई। अमांडा वेलिंग्टन ने 22 रन बनाए लेकिन टीम को ज्यादा बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाईं। ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया। केवल अलाना किंग को विकेट नहीं मिला।
लिजेल ली और नताली सीवर ने की जबरदस्त बल्लेबाजी
टार्गेट का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की शुरुआत काफी बेहतरीन रही। लिजेल ली और ब्रायोनी स्मिथ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 36 गेंद पर 60 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत तय कर दी। ब्रायोनी स्मिथ ने 19 गेंद पर 28 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद लिजेल ली और कप्तान नताली सीवर ने मिलकर टीम को आसानी से टार्गेट तक पहुंचा दिया। नताली सीवर ने 18 गेंद पर 33 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं लिजेल ली 27 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने जबरदस्त छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।