द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2023 के 17वें मुकाबले में साउदर्न ब्रेव वुमेन ने वेल्स फायर वुमेन को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए वेल्स फायर ने निर्धारित 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए, जवाब में साउदर्न ब्रेव वुमेन ने इस टार्गेट को आठ विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। जॉर्जिया एडम्स को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस ( 2 विकेट एवं 40 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेल्स फायर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तानी टैमी ब्यूमोंट सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि इसके बाद सोफिया डंकले और सारा ब्रायस ने 73 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। सोफिया डंकले ने 33 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली, जबकि सारा ब्रायस 36 गेंद पर 44 रन बनाकर नाबाद रहीं। आखिर में लौरा हैरिस ने 8 गेंद पर 19 रन बनाकर टीम को 144 के स्कोर तक पहुंचा दिया। साउदर्न ब्रेव के लिए जॉर्जिया एडम्स ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए।
स्मृति मंधाना ने 41 रनों की पारी खेली
टार्गेट का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 1 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज डेनियल व्याट बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद स्मृति मंधाना और माइया बुशीर ने 77 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। मंधाना ने 30 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। वहीं बुशीर ने 26 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली। जॉर्जिया एडम्स ने भी 24 गेंद पर 40 रन बनाए। आखिरी 5 गेंद पर टीम को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे और उन्होंने आखिरी गेंद पर ये रन बना लिए। पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाली शबनम इस्माइल इस बार इन रनों को डिफेंड नहीं कर पाईं।