द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2023 (The Hundred Womens Competition 2023) के 20वें मुकाबले में वेल्स फायर ने ट्रेंट रॉकेट्स वुमेंस को 41 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेल्स फायर ने निर्धारित 100 गेंदों पर 3 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 5 विकेट पर 140 रन ही बना सकी। टैमी ब्यूमोंट को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेल्स फायर की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। सोफिया डंकले और कप्तान टैमी ब्यूमोंट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 46 गेंद पर 81 रनों की धुआंधार साझेदारी की। इस दौरान सोफिया डंकले ने 18 गेंद पर 24 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद सारा ब्रायस और टैमी ब्यूमोंट के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। टैमी ब्यूमोंट ने इस बीच अपना शतक पूरा किया। उन्होंने सिर्फ 61 गेंद पर 20 चौके और 2 छक्के की मदद से 118 रनों की जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। द हंड्रेड वुमेंस में शतक लगाने वाली वो पहली खिलाड़ी बनीं। सारा ब्रायस 20 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहीं।
हरमनप्रीत कौर सिर्फ 22 रन ही बना सकीं
टार्गेट का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की शुरुआत भी काफी जबरदस्त रही। लिजेल ली और ब्रायोनी स्मिथ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 44 गेंद पर 78 रनों की साझेदारी की। लिजेल ली ने 26 रन बनाए और स्मिथ ने 21 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई। मिडिल ऑर्डर में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 रन जरुर बनाए लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए इतने रन काफी नहीं थे। फ्रेया डेविस ने 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए।