IPL 2018: भारतीय आईपीएल एकादश जो टी20 विश्व चैंपियन विंडीज़ पर पड़ सकती है भारी

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए एक चैरिटी मैच में वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड इलेवन को 72 रन से मात दी। मैच वेस्टइंडीज में आए तूफान से बर्बाद हुए स्टेडियम के पुनर्निर्माण के मकसद से खेला गया था। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे। जिसके जवाब में सितारों से सजी वर्ल्ड इलेवन 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 17वें ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के एविन लुईस को उनकी 26 गेंदों पर खेली 58 रन की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया।

आइए यहां एक कदम और आगे बढ़ा जाए और देखा जाए आईपीएल 2018 सीजन की उस बेस्ट भारतीय टीम को जो मौजूदा टी20 चैंपियन विंडीज को टक्कर दे सके।

#1 केएल राहुल

केएल राहुल इस आईपीएल सीजन में फॉर्म में दिखे। भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इस सीजन 54.91 की औसत से 659 रन बनाए और उनकी स्ट्राइक रेट 158.41 की रही। टी20 क्रिकेट में लंबे शॉर्ट और आतिशी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों को तवज्जो दी जाती है, ऐसे में केएल राहुल की फॉर्म के लिहाज से विंडीज के खिलाफ शानदार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

#2 अंबाती रायुडू

32 वर्षीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अहम बल्लेबाज के तौर पर सामने आए हैं। 2010 से 2017 तक मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले अंबाती रायुडू ने इस साल चेन्नई के लिए खेलते हुए 43.00 की औसत से 16 मैचों में 602 रन स्कोर किए। इस दौरान उनकी 149.75 की स्ट्राइक रेट रही। वहीं उन्होंने 1 शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए। आईपीएल 2018 में रायडू चेन्नई की बल्लेबाजी क्रम का एक अहम हिस्सा थे और इस सीजन का खिताब जीताने में भी उनकी काफी भूमिका रही है।

#3 विराट कोहली

विराट कोहली ने आईपीएल 2018 में 530 रन स्कोर किए। कोहली भी फॉर्म में हैं और वेस्टइंडीज के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होंगे। इस सीजन में 14 मैचों में खेलते हुए कोहली ने 48.18 की औसत और 139.10 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और इसके साथ ही चार अर्धशतक लगाने में भी सफलता हासिल की।

#4 ऋषभ पंत

ऋषभ पंत उभरते हुए खिलाड़ियों में से एक के तौर पर देखे जा रहे हैं। आईपीएल 2018 में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। ऋषभ पंत ने इस सीजन 14 मुकाबले खेलते हुए 52.61 की औसत से 684 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 173.60 की रही। इस सीजन पंत ने पांच अर्धशतक और एक 128 रनों की शतकीय पारी भी खेली।

#5 एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही धोनी ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। इस सीजन बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 75.83 की औसत से 455 रन स्कोर किए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 150.66 की रही।

#6 क्रुणाल पांड्या

बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का इस सीजन में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। आईपीएल 2018 में खेलते हुए क्रुणाल पांड्या ने 12 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी इकॉनोमी रेट 7.08 की रही। वहीं बल्लेबाजी में 140.14 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए क्रुणाल पांड्या ने 228 रन जोड़े।

#7 दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी सौंपी गई थी। कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए कार्तिक ने केकेआर को प्लेऑफ तक का सफर तय करवाया था। वहीं दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी भी प्रभावित करने वाली रही। इस सीजन में दिनेश कार्तिक ने 49.80 की औसत से 498 रन बनाए। वहीं इस सीजन में दो अर्धशतक लगाने वाली कार्तिक की स्ट्राइक रेट 147.77 की रही। फिनिशर के तौर पर भी दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

#8 युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल पिछले दो सीजन से शानदार फॉर्म में हैं। युजवेंद्र चहल अपनी गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहे हैं। आईपीएल 2018 में अपनी शानदार गेंदबाजी की लय बरकरार रखते हुए युजवेंद्र चहल ने 14 मैचों में 12 विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज के खिलाफ युजवेंद्र चहल काफी अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

#9 भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार आज विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवर के गेंदबाज को तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। आईपीएल में दो बार पर्पल कैप विजेता भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2018 में मैचों के दौरान डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को रन बनाने से भी रोका। इस सीजन में 12 मुकाबले खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 8 विकेट हासिल किए। वहीं फाइनल मुकाबले में शेन वॉटसन के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने लगातार 10 डॉट गेंदें भी डाली थी।

#10 जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह भी काफी फॉर्म में हैं और सधी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। आईपीएल सीजन 2018 में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी सेट-अप का आधार रहे हैं। इस सीजन उन्होंने मुंबई के लिए गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट हासिल किए। पंजाब के खिलाफ 3-15 का जादुई स्पेल इस साल उनके लिए बेहद खास रहा।

#11 उमेश यादव

उमेश यादव पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी करने में माहिर हैं। उमेश की ताकत बल्लेबाजों को तेज गति और उछाल के साथ जल्दी गेंद डालने में निहित है। उमेश ने 2018 आईपीएल में सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट हासिल किए। आईपीएल 2018 में उमेश यादव रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पॉवरप्ले के ओवरों में सबसे ताकतवर गेंदबाज थे।

लेखक: यश मित्तल अनुवादक: हिमांशु कोठारी
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now