IPL 2018: भारतीय आईपीएल एकादश जो टी20 विश्व चैंपियन विंडीज़ पर पड़ सकती है भारी

#7 दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी सौंपी गई थी। कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए कार्तिक ने केकेआर को प्लेऑफ तक का सफर तय करवाया था। वहीं दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी भी प्रभावित करने वाली रही। इस सीजन में दिनेश कार्तिक ने 49.80 की औसत से 498 रन बनाए। वहीं इस सीजन में दो अर्धशतक लगाने वाली कार्तिक की स्ट्राइक रेट 147.77 की रही। फिनिशर के तौर पर भी दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

#8 युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल पिछले दो सीजन से शानदार फॉर्म में हैं। युजवेंद्र चहल अपनी गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहे हैं। आईपीएल 2018 में अपनी शानदार गेंदबाजी की लय बरकरार रखते हुए युजवेंद्र चहल ने 14 मैचों में 12 विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज के खिलाफ युजवेंद्र चहल काफी अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now