#9 भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार आज विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवर के गेंदबाज को तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। आईपीएल में दो बार पर्पल कैप विजेता भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2018 में मैचों के दौरान डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को रन बनाने से भी रोका। इस सीजन में 12 मुकाबले खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 8 विकेट हासिल किए। वहीं फाइनल मुकाबले में शेन वॉटसन के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने लगातार 10 डॉट गेंदें भी डाली थी।
#10 जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह भी काफी फॉर्म में हैं और सधी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। आईपीएल सीजन 2018 में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी सेट-अप का आधार रहे हैं। इस सीजन उन्होंने मुंबई के लिए गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट हासिल किए। पंजाब के खिलाफ 3-15 का जादुई स्पेल इस साल उनके लिए बेहद खास रहा।
#11 उमेश यादव
उमेश यादव पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी करने में माहिर हैं। उमेश की ताकत बल्लेबाजों को तेज गति और उछाल के साथ जल्दी गेंद डालने में निहित है। उमेश ने 2018 आईपीएल में सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट हासिल किए। आईपीएल 2018 में उमेश यादव रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पॉवरप्ले के ओवरों में सबसे ताकतवर गेंदबाज थे।
लेखक: यश मित्तल अनुवादक: हिमांशु कोठारी