भारतीय क्रिकेट टीम के इन 4 तेज़ गेंदबाज़ों ने जगाई है सुनहरे भविष्य की नई उम्मीद

UMESH
मोहम्मद शमी
SHAMI

मोहम्मद शमी ने साल 2013 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने कुछ वक़्त के लिए अपनी लय खो दी, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा। कई बार चोटिल होने की वजह से भी उनकी गेंदबाज़ी की धार में कमी आई और वो बिना स्विंग किए अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर पा रहे थे। कुछ वक़्त के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया जिसका उनको बख़ूबी फ़ायदा मिला और भारतीय टेस्ट टीम में उनकी वापसी हुई। शमी अब एक बेहतर गेंदबाज़ बन चुके हैं, वो अब नई गेंद से भी तेज़ गति से स्विंग गेंदबाज़ी करने की ताक़त रखते हैं। पुरानी गेंद से वो बल्लेबाज़ों के लिए क़हर बन जाते हैं जब वो रिवर्स स्विंग और यॉर्कर फेंकते हैं। पिछले 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने 19.57 की औसत से 21 विकेट हासिल किए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 37.90 का है, जो किसी भी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ के लिए किसी कारनामे से कम नहीं है।

Edited by Staff Editor