Duleep Trophy 2018: इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच मुकाबला हुआ ड्रॉ

डिंडीगुल में इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच चल रहा दिलीप ट्रॉफी मुकाबला ड्रॉ रहा। अंतिम दिन मिले 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ब्लू ने 8 विकेट पर 128 रन बनाए और मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। इंडिया रेड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण दिन रहा क्योंकि 2 विकेट और मिलने से उन्हें जीत नसीब हो सकती थी। चौथे दिन की शुरुआत इंडिया रेड ने 3 विकेट पर 156 रनों से आगे खेलते हुए की लेकिन 99 रन जोड़कर बचे हुए सभी 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। दूसरी पारी में पूरी इंडिया रेड की टीम 255 रनों पर सिमट गई। सिद्धेश लाड ने सबसे अधिक 68 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अक्षय वाडकर ने 47 और अभिमन्यु मिथुन ने भी नाबाद 47 रनों की पारी खेली। इंडिया ब्लू के लिए अक्षय वाखरे और सौरभ कुमार ने दूसरी पारी में 4-4 विकेट चटकाए। इस तरह इंडिया ब्लू को मैच जीतने के लिए 279 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ब्लू की शुरुआत अच्छी रही। फैज फजल (39) और ध्रुव शोरी (45) ने पहले विकेट के लिए 76 रनों की मजबूत साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद इंडिया ब्लू का विकेट पतझड़ शुरू हो गया। अगले 6 बल्लेबाज महज 21 रन अपने बल्ले से बना पाए। कुल स्कोर 8 विकेट पर 110 रन था तब इंडिया रेड के जीतने की संभावनाएं काफी नजर आ रही थी। धवल कुलकर्णी (4*) और बंडारू अयप्पा (15*) ने अंतिम क्षणों में विकेट नहीं गिरने दिया तथा 8 विकेट पर 128 रनों के कुल स्कोर पर मैच ड्रॉ हो गया। इंडिया रेड के लिए दूसरी पारी में शाहबाज नदीम ने 5 और परवेज रसूल ने 3 विकेट चटकाए। इंडिया रेड ने पहली पारी में 316 रन बनाए थे। जवाब में इंडिया ब्लू की पहली पारी 293 रनों पर सिमट गई थी। टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच बेनतीजा समाप्त हुआ है। अंक तालिका में इंडिया रेड पहले स्थान पर है। संक्षिप्त स्कोर इंडिया रेड: 316/10, 255/10 इंडिया ब्लू: 293/10, 128/8