वीडियो: पाकिस्तान ने खोजा दोनों हाथों से 145 किमी की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करने वाला गेंदबाज़

youtube-cover

क्रिकेट में पाकिस्तान को हमेशा से तेज़ गेंदबाज़ों का अड्डा माना जाता है। सरफ़राज़ नवाज़ से लेकर इमरान ख़ान, वसीम अकरम, वक़ार युनिस, शोएब अख़्तर या फिर मोहम्मद आमिर हों, भारत के इस पड़ोसी मुल्क को तेज़ गेंदबाज़ों की प्रयोगशाला कहा जाता है। अब पाकिस्तान से एक ऐसा गेंदबाज़ सामने आया है जिसने अपनी कला से क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गजों को हैरान कर दिया है। पाकिस्तान ने एक ऐसे गेंदबाज़ की खोज की है जो दोनों हाथों से गेंदबाज़ी कर सकता है और वह भी 145 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से। पाकिस्तान के इस तेज़ गेंदबाज़ का नाम है यासिर जान, जो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स के साथ जुड़े हैं। इस खिलाड़ी की अनोखी प्रतिभा को देखते हुए लाहौर ने इन्हें 10 साल के लिए अनुबंधित कर लिया है। PSL की टीम ने इस खिलाड़ी को जैज़ राइज़िंग स्टार्स के ट्रायल के दौरान रावलपंडी में खोजा और देखते ही इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया है। यासिर जान पाकिस्तान के ख्य्बर पख्तुन्ख्वा के चरसद्दा के रहने वाले हैं। यासिर दोनों हाथों से एक जैसी स्पीड से, एक जैसे ऐक्शन से गेंदबाज़ी कर सकते हैं, जो कि बेहद हैरान करने वाला कारनामा है। हालांकि श्रीलंका के स्पिनर कमिंडू मेंडिस और भारत के अक्षय कर्णेवार भी ऐसा कर सकते हैं लेकिन ये दोनों ही गेंदबाज़ स्पिनर हैं। इस तरह पाकिस्तान के यासिर जान अपने में अनोखे हैं और आने वाले वक़्त में अपनी गेंदो से अच्छे से अच्छे बल्लेबाज़ों को चकमा दे सकते हैं। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ आकिब जावेद ने भी इस खिलाड़ी को गेंदबाज़ी करते देखा है और उसके बाद उन्होंने इसे अपनी ज़िंदगी की सबसे अनोखी चीज़ बताई। उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी ऐसा गेंदबाज़ नहीं देखा जो एक समान स्पीड और ऐक्शन से दोनों हाथों से गेंदबाज़ी कर सके। अब देखना है कि इस खोज को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किस तरह तराशती है।

Edited by Staff Editor