WCPL 2023 में हुआ अहम बदलाव, मैचों की संख्या को लेकर लिया गया बड़ा फैसला 

विमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग में मैचों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है
विमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग में मैचों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है

पिछले साल शुरू हुई विमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) के दूसरे सीजन से पहले बड़ा फैसला लिया गया है। इस साल होने वाले टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में पिछले साल की तुलना में मैचों की संख्या अधिक हो गई। लीग के उद्घाटन सीजन में फाइनल समेत कुछ चार मैच ही आयोजित हुए थे लेकिन इस बार कुल सात मुकाबले खेले जाएंगे। लीग की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और फाइनल मुकाबला 10 सितम्बर को त्रिनिदाद और टोबैगो में होगा।

पिछले सीजन टूर्नामेंट में शामिल तीनों टीमों ने आपस में एक-एक ग्रुप मुकाबला खेला था और फाइनल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 10 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार ग्रुप स्टेज में डबल राउंड रोबिन फॉर्मेट होगा, यानी हर टीम दो मुकाबले खेलेगी और टॉप दो टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी।

CPL के सीईओ पेटे रसेल ने कहा,

हम 2023 के लिए एक विस्तारित WCPL कार्यक्रम के लिए बेहद उत्साहित हैं और हम 2023 में टूर्नामेंट को विकसित करने में मदद करने के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो सरकार के आभारी हैं।

खेल और सामुदायिक विकास मंत्री शम्फा कुडजो ने कहा,

एक बार फिर, त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य की सरकार कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के साथ साझेदारी करके प्रसन्न है क्योंकि हम 2023 WCPL के अंतिम मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। जो खेल में विमेंस और गर्ल्स को प्रमोट करता है।

द हंड्रेड के कार्यक्रम से नहीं होगा टकराव

WCPL के कार्यक्रम कुछ ऐसा है जो द हंड्रेड से नहीं टकराएगा, जिसका आयोजन 1 से 27 अगस्त तक होना है। कार्यक्रम में टकराव न होने की वजह हैली मैथ्यूज और डियांड्रा डॉटिन को डब्ल्यूसीपीएल शुरू होने से पहले हंड्रेड के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध होने की अनुमति देता है, और दोनों टूर्नामेंटों के लिए साइन अप करने वाले अन्य खिलाड़ियों को प्रत्येक को पूर्ण रूप से खेलने के लिए मुक्त करता है। पिछले साल दोनों लीग में टकराव हुआ था। 3 सितंबर को विमेंस हंड्रेड का फाइनल और अगले दिन डब्ल्यूसीपीएल फाइनल हुआ था। हालाँकि, इस बार टकराव की स्थिति नहीं होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment