भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट सबसे प्रसिद्ध खेल है। भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने कई महान खिलाड़ी दिए हैं, जिसने क्रिकेट में नये मुकाम को छुआ है। जब क्रिकेट की बात आती है तो ये सभी टीमें कट्टर प्रतिद्वंदी हैं लेकिन खेल के प्रति इनका प्यार एक जैसा ही है। इन देशों के खिलाड़ी बार-बार अपने अच्छे प्रदर्शन से खेल प्रेमियों का दिल जीतते आये हैं। इसके बावजूद ये टीमें विदेशी सरजमीं पर कई बार अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहती हैं।
क्या आपने कभी ऐसा सोचा कि अगर भारत, पकिस्तान और बांग्लादेश को मिला कर एकदिवसीय टीम बनाई जाए तो वह कैसी होगी? आइये आपको इसी बारे में बताते हैं।
#11 मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर इस टीम में गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे। किसी भी बल्लेबाज के लिए शुरुआत में उनकी बाएँ हाथ की तेज गेंद को खेलने में परेशानी होगी। उनकी क्षमता है की वो गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करा सकते हैं और इसलिए कोई भी कप्तान उन्हें अपनी टीम में रखना चाहेगा।
उनका एक अच्छा शुरुआती स्पेल पूरे मैच पर असर छोड़ सकता है। अंतिम ओवरों में आमिर का सटीक यॉर्कर भी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।