भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट सबसे प्रसिद्ध खेल है। भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने कई महान खिलाड़ी दिए हैं, जिसने क्रिकेट में नये मुकाम को छुआ है। जब क्रिकेट की बात आती है तो ये सभी टीमें कट्टर प्रतिद्वंदी हैं लेकिन खेल के प्रति इनका प्यार एक जैसा ही है। इन देशों के खिलाड़ी बार-बार अपने अच्छे प्रदर्शन से खेल प्रेमियों का दिल जीतते आये हैं। इसके बावजूद ये टीमें विदेशी सरजमीं पर कई बार अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहती हैं।
क्या आपने कभी ऐसा सोचा कि अगर भारत, पकिस्तान और बांग्लादेश को मिला कर एकदिवसीय टीम बनाई जाए तो वह कैसी होगी? आइये आपको इसी बारे में बताते हैं।
#11 मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर इस टीम में गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे। किसी भी बल्लेबाज के लिए शुरुआत में उनकी बाएँ हाथ की तेज गेंद को खेलने में परेशानी होगी। उनकी क्षमता है की वो गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करा सकते हैं और इसलिए कोई भी कप्तान उन्हें अपनी टीम में रखना चाहेगा।
उनका एक अच्छा शुरुआती स्पेल पूरे मैच पर असर छोड़ सकता है। अंतिम ओवरों में आमिर का सटीक यॉर्कर भी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।
#10 भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद आमिर के साथ भुवनेश्वर नई गेंद साझा करेंगे। आमिर के लिए भुवी सबसे अच्छे साथी होंगे। आमिर की तरह भुवी भी गेंद को दोनों ही दिशाओं में स्विंग करा सकते हैं। इनकी गेंदे बल्लेबाज की उम्मीद से ज्यादा तेज आ जाती है और बल्लेबाज गलत शॉट खेलने पर मजबूर हो जाता है।
हाल के समय में भुवी ने शुरुआत में लगातर विकेट हासिल किये है और उनके गति में भी इजाफा हुआ है जिसके वजह से अब वो नई गेंद से और भी घातक हो गये हैं। इसी वजह से भुवी टीम के लिए काफी कारगर सिद्ध हो सकते हैं।
#9 जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाजी में तीसरा नाम जसप्रीत बुमराह का रहेगा। अपने पदार्पण के समय से ही बुमराह लगातार अपने आप का विकास कर रहे हैं और आज अंतिम ओवरों में दुनिया के सबसे अच्छे सबसे सफल बल्लेबाज माने जाते हैं।
बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी तेजी से कदम रखा और आज सीमित ओवरों के खेल में भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज हैं। अपने अटपटे गेंदबाजी एक्शन की वजह से वो आमिर और भुवी के भरोसेमंद साथी बन सकते हैं।
बुमराह जरूरी मौकों पर विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। इसलिए टीम को इससे काफी फायदा मिलेगा।
#8 यासिर शाह
आज के समय में किसी भी टीम में कलाई के गेंदबाज की काफी जरूरत है। सीमित ओवरों के खेल में जहाँ बल्लेबाज लगातार गेंदबाज पर हमला बोलने को तैयार रहता है ऐसे में कलाई के गेंदबाज की भूमिका अहम हो जाती है।
शाह एक मैच जिताऊ गेंदबाज है जिनके पास लेग ब्रेक और गूगली के साथ ही फ्लिपर जैसे हथियार हैं। यासिर स्पिन गेंदबाजी का नेतृत्व कर सकते हैं और बीच के ओवरों में विकेट झटक विरोधी को घुटने पर ला सकते हैं।
#7 इमाद वसीम
टीम में ऑल राउंडर की भूमिका इमाद वसीम निभाएंगे। वसीम टीम में दोहरी भूमिका निभाएंगे, जहाँ नीचे वो एक फिनिशर की भूमिका में होंगे वहीं गेंदबाजी से भी टीम की मदद करेंगे।
इमाद बाएं हाथ के सटीक गेंदबाज हैं और आर्म बॉल उनका सबसे कारगर हथियार है। उनके अंदर रन गति को रोकने की क्षमता भी है जब बल्लेबाज काफी तेजी से रन बना रहा हो। इसलिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से वो टीम में अहम भूमिका निभाएंगे।
#6 शाकिब अल हसन
शाकिब को बांग्लादेश का सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है। छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए वो सबसे बेहतर विकल्प हैं जो जरूरत के हिसाब से अपनी बल्लेबाजी में परिवर्तन कर सकते हैं। वह टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं और साथ ही जल्दी विकेट गिरने पर पारी को सम्भाल भी सकते हैं।
शाकिब गेंदबाजी में भी काफी सफल साबित हो सकते हैं। बीच के ओवरों में वो रन रोकने के साथ ही विकेट भी चटका सकते हैं। इसीलिए शाकिब टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।
#5 महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
धोनी कप्तानी के लिए सबसे उचित विकल्प हैं। मुश्किल समय पर दिमाग शांत रख उन्होंने कई बार भारतीय टीम को मुसीबत निकला है।
बल्ले से भी धोनी किसी भी समय मैच का रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ सकते हैं ओर ऐसा उन्होंने बार-बार करके दिखाया है। टीम में धोनी की भूमिका एक ऐसे बल्लेबाज की होगी जिसके इर्द-गिर्द पूरी बल्लेबाजी घूमेगी।
विकेट के पीछे भी धोनी का कोई जोर नहीं है। अपनी स्टंपिंग का लोहा पहले ही मनवा चुके हैं। इसीलिए धोनी टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।
#4 महमुदुल्लाह
महमुदुल्लाह तकनीकी रूप से काफी मजबूत बल्लेबाज हैं जो चौथे क्रम पार बल्लेबाजी करेंगे। उनके पास मैदान में चारों तरफ शॉट खेलने की क्षमता है और वह लम्बी पारी भी खेल सकते हैं इसलिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उनसे अच्छा विकल्प कोई नहीं है।
वह एक इसे बल्लेबाज हैं जो आसानी से फील्डरों के बीच में खेल कर रन बना सकते हैं और समय के साथ तेजी से भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
#3 विराट कोहली (उपकप्तान)
इस टीम में विराट कोहली को शामिल न करना सबसे बड़ी भूल होगी। आज के समय में कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्ल्लेबाज माने जाते हैं और वह तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। उनके अन्दर फील्डरों को भेदने की अचूक क्षमता है और वो माहौल के अनुसार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
वह टीम के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज होंगे और टीम को बड़े लक्ष्य तक ले जाने की जिम्मदारी कोहली की ही होगी। इसके साथ ही कोहली लक्ष्य का पीछा करने के दौरान टीम के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज होंगे।
हाल के समय में कोहली ने कप्तानी में भी काफी अच्छा प्रदर्शंन किया है लेकिन उन्हें अभी काफी सीखने की जरूरत है इसीलिए वह इस टीम में उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।
#2 शिखर धवन
इस टीम में शिखर धवन सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे और उनकी जिम्मेदारी पावरप्ले के दौरान तेजी से रन बनाने की होगी। बाएँ हाथ का बल्लेबाज हमेशा ऊपरी क्रम पर हमेशा कारगर साबित होता है क्योंकि उसकी वजह से गेंदबाज को अपनी गेंदबाजी की दिशा में बार-बार परिवर्तन करना पड़ता है।
धवन अपने शानदार टाइमिंग और शॉट के लिए जाने जाते हैं, ख़ास कर कवर की दिशा में। धवन के अंदर अच्छी शुरुआत को लम्बी पारी में तब्दील करने की क्षमता है इसलिए सलामी बल्लेबाज के रूप में वो सबसे अच्छे विकल्प हैं।
#1 रोहित शर्मा
शिखर धवन के साथ सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा निभाएंगे। जिस दिन रोहित का दिन होता है उस दिन वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को बौना साबित कर सकते हैं, ख़ास कर शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ। वह शुरुआत में पिच पर जमने में थोड़ा समय लेते हैं लेकिन एक बार नजर जमने के बाद वो गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करने लगते हैं।
रोहित सधी हुई शुरुआत देकर आनेवाले बल्लेबाजों के लिए अच्छा मंच तैयार कर देते हैं, जिससे टीम बड़ा स्कोर बना सकती है।
लेखक- संयम यादव
अनुवादक- ऋषिकेश सिंह