मोहम्मद आमिर के साथ भुवनेश्वर नई गेंद साझा करेंगे। आमिर के लिए भुवी सबसे अच्छे साथी होंगे। आमिर की तरह भुवी भी गेंद को दोनों ही दिशाओं में स्विंग करा सकते हैं। इनकी गेंदे बल्लेबाज की उम्मीद से ज्यादा तेज आ जाती है और बल्लेबाज गलत शॉट खेलने पर मजबूर हो जाता है। हाल के समय में भुवी ने शुरुआत में लगातर विकेट हासिल किये है और उनके गति में भी इजाफा हुआ है जिसके वजह से अब वो नई गेंद से और भी घातक हो गये हैं। इसी वजह से भुवी टीम के लिए काफी कारगर सिद्ध हो सकते हैं। #9 जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी में तीसरा नाम जसप्रीत बुमराह का रहेगा। अपने पदार्पण के समय से ही बुमराह लगातार अपने आप का विकास कर रहे हैं और आज अंतिम ओवरों में दुनिया के सबसे अच्छे सबसे सफल बल्लेबाज माने जाते हैं। बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी तेजी से कदम रखा और आज सीमित ओवरों के खेल में भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज हैं। अपने अटपटे गेंदबाजी एक्शन की वजह से वो आमिर और भुवी के भरोसेमंद साथी बन सकते हैं। बुमराह जरूरी मौकों पर विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। इसलिए टीम को इससे काफी फायदा मिलेगा।