भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की संयुक्त एकदिवसीय एकादश

19c9e-1507656453-800
#8 यासिर शाह
CRICKET-ENG-PAK-ODI

आज के समय में किसी भी टीम में कलाई के गेंदबाज की काफी जरूरत है। सीमित ओवरों के खेल में जहाँ बल्लेबाज लगातार गेंदबाज पर हमला बोलने को तैयार रहता है ऐसे में कलाई के गेंदबाज की भूमिका अहम हो जाती है। शाह एक मैच जिताऊ गेंदबाज है जिनके पास लेग ब्रेक और गूगली के साथ ही फ्लिपर जैसे हथियार हैं। यासिर स्पिन गेंदबाजी का नेतृत्व कर सकते हैं और बीच के ओवरों में विकेट झटक विरोधी को घुटने पर ला सकते हैं। #7 इमाद वसीम 632049216 टीम में ऑल राउंडर की भूमिका इमाद वसीम निभाएंगे। वसीम टीम में दोहरी भूमिका निभाएंगे, जहाँ नीचे वो एक फिनिशर की भूमिका में होंगे वहीं गेंदबाजी से भी टीम की मदद करेंगे। इमाद बाएं हाथ के सटीक गेंदबाज हैं और आर्म बॉल उनका सबसे कारगर हथियार है। उनके अंदर रन गति को रोकने की क्षमता भी है जब बल्लेबाज काफी तेजी से रन बना रहा हो। इसलिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से वो टीम में अहम भूमिका निभाएंगे।