भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की संयुक्त एकदिवसीय एकादश

19c9e-1507656453-800
#6 शाकिब अल हसन
<> at SWALEC Stadium on June 9, 2017 in Cardiff, Wales.

शाकिब को बांग्लादेश का सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है। छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए वो सबसे बेहतर विकल्प हैं जो जरूरत के हिसाब से अपनी बल्लेबाजी में परिवर्तन कर सकते हैं। वह टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं और साथ ही जल्दी विकेट गिरने पर पारी को सम्भाल भी सकते हैं। शाकिब गेंदबाजी में भी काफी सफल साबित हो सकते हैं। बीच के ओवरों में वो रन रोकने के साथ ही विकेट भी चटका सकते हैं। इसीलिए शाकिब टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। #5 महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) New Zealand v India ODI: ANZ International Series v India धोनी कप्तानी के लिए सबसे उचित विकल्प हैं। मुश्किल समय पर दिमाग शांत रख उन्होंने कई बार भारतीय टीम को मुसीबत निकला है। बल्ले से भी धोनी किसी भी समय मैच का रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ सकते हैं ओर ऐसा उन्होंने बार-बार करके दिखाया है। टीम में धोनी की भूमिका एक ऐसे बल्लेबाज की होगी जिसके इर्द-गिर्द पूरी बल्लेबाजी घूमेगी। विकेट के पीछे भी धोनी का कोई जोर नहीं है। अपनी स्टंपिंग का लोहा पहले ही मनवा चुके हैं। इसीलिए धोनी टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।

App download animated image Get the free App now