इस टीम में शिखर धवन सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे और उनकी जिम्मेदारी पावरप्ले के दौरान तेजी से रन बनाने की होगी। बाएँ हाथ का बल्लेबाज हमेशा ऊपरी क्रम पर हमेशा कारगर साबित होता है क्योंकि उसकी वजह से गेंदबाज को अपनी गेंदबाजी की दिशा में बार-बार परिवर्तन करना पड़ता है।
धवन अपने शानदार टाइमिंग और शॉट के लिए जाने जाते हैं, ख़ास कर कवर की दिशा में। धवन के अंदर अच्छी शुरुआत को लम्बी पारी में तब्दील करने की क्षमता है इसलिए सलामी बल्लेबाज के रूप में वो सबसे अच्छे विकल्प हैं।
#1 रोहित शर्मा
शिखर धवन के साथ सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा निभाएंगे। जिस दिन रोहित का दिन होता है उस दिन वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को बौना साबित कर सकते हैं, ख़ास कर शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ। वह शुरुआत में पिच पर जमने में थोड़ा समय लेते हैं लेकिन एक बार नजर जमने के बाद वो गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करने लगते हैं।
रोहित सधी हुई शुरुआत देकर आनेवाले बल्लेबाजों के लिए अच्छा मंच तैयार कर देते हैं, जिससे टीम बड़ा स्कोर बना सकती है।
लेखक- संयम यादव
अनुवादक- ऋषिकेश सिंह