राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों का पहला मुकाबला शुरू हो चुका है। भारत अभी टेस्ट रैंकिंग में नम्बर एक पर है। साथ ही टीम इंडिया ने अपनी पिछली सीरीजों में दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज को हराया है। वहीं इंग्लैंड की टीम हाल ही में बांग्लादेश से हार गयी थी। जिसकी मुख्य वजह स्पिनर बने थे। ऐसे में इंग्लैंड के लिए भारत का ये दौरा कठिन साबित होने जा रहा है।
लेकिन अंग्रेज टीम भारत को आश्चर्यचकित कर सकती है। जैसाकि साल 2012 में उन्होंने किया था। जब पनेसर और स्वान ने बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ी करके टीम को सीरिज जिताने में अहम योगदान निभाया था। इंग्लैंड ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 537 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है और यहाँ से इस मैच को इंग्लैंड शायद ही गंवाए।
ऐसे में आइये एक नजर डालते हैं कि कैसे राजकोट में भारतीय टीम हार सकती है: