भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट पर 61 रन बनाए। प्रिटोरियस दूसरी पारी में 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। मैच ड्रॉ होने तक दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ए की टीम ने 15.5 ओवर खेले। तीसरे दिन बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने 201/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 6 विकेट पर 397 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। नाबाद बल्लेबाज ध्रुव शोरी ने शानदार शतक लगाते हुए 101 रनों की पारी खेली। उनका साथ रिकी भुई ने निभाया और उन्होंने भी 91 रनों की ठोस पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही टीम के 2 विकेट और गिर गए और अंत में 397/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी गई। दक्षिण अफ्रीका ए की तरफ से पहली पारी में शॉन वन बर्ग ने 3 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए हालाँकि ओवर कम ही बचे थे। मेहमान टीम की पारी शुरू होने के बाद 33 रन के स्कोर पर शॉन वन बर्ग (18) का विकेट गिरा। इसके बाद एक और खिलाड़ी आउट हो गया। इस समय कुल स्कोर 61 रन था और यहीं मैच ड्रॉ होने की घोषणा कर दी गई। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी 4 विकेट पर 473 रन बनाकर घोषित की थी। इस दौरान उनके 2 बल्लेबाजों ने शतक जड़े थे और 2 ही बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी। संक्षिप्त स्कोर दक्षिण अफ्रीका ए: 473/4 पारी घोषित, 61/2 बोर्ड अध्यक्ष एकादश: 397/6 पारी घोषित