शॉन मार्श
शॉन मार्श एकमात्र ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के पहले दस सत्रों में एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेला है। आईपीएल 2008 के ऑरेंज कैप विजेता खिलाड़ी किंग्स-XI पंजाब के भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं। पंजाब के लिए खेलते हुए मार्श ने 71 मैचों में 39.95 के औसत से 2477 रन बनाए हैं। पंजाब के लगभग सभी सत्रों में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद, मार्श ने अकेले दम पर टीम को जिताने का प्रयास किया है। उनकी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की भूख और जुझारूपन उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी लाइन-अप के बाकी खिलाड़ियों से अलग करते हैं। हैरानी की बात है कि, 2018 में जब मार्श पूरी फॉर्म में थे, पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया और आईपीएल नीलामी में इस बेहतरीन खिलाड़ी को कोई बोली लगाने वाला भी नहीं मिला।