ग़लत युग में पैदा होने वाले खिलाड़ियों की एक ऐसी एकादश जिसमें सितारों की भरमार है

मध्य-क्रम

सर्वकालीन महानतम वनडे बल्लेबाज़ों पर जब हम विचार करते हैं तो सर विव रिचर्ड्स के बाद पाकिस्तान के मध्य-क्रम के बल्लेबाज़ जहीर अब्बास का नाम आता है। सीमित ओवरों के प्रारूप के प्रारंभिक वर्षों में वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ रहे हैं। इस महान पाकिस्तानी क्रिकेटर ने 62 एकदिवसीय मैचों में 47.62 के प्रभावशाली औसत और 84.80 की उल्लेखनीय स्ट्राइक रेट पर 2572 रन बनाए हैं। हालाँकि उनको वनडे क्रिकेट खेलने का मौका अपने क्रिकेट करियर के आखिरी समय में मिला। अगर उन्हें और ज़्यादा वनडे खेलने का मौका मिलता तो वह कई रिकार्ड कायम कर सकते थे। ब्रैड हॉज का अंतरराष्ट्रीय करियर सिर्फ 6 टेस्ट, 25 एकदिवसीय और 15 टी-20 तक ही सीमित होकर रह गया। तकनीकी रूप से कुशल दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ को ऑस्ट्रेलिआई टीम में अच्छे बल्लेबाज़ों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण बहुत कम खेलने का मौका मिला। 2001 में ऑस्ट्रेलिया 'ए' के लिए खेलने वाले डेविड हसी को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए बहुत कम खेलने का मौका मिला। उन्होंने सिर्फ 69 वनडे खेले हैं और 90.70 की अच्छी स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं।