भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते है और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। इसी दौरान सहवाग एक वीडियो देखकर काफी भावुक हो गये। सहवाग ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया और लिखा, "इस वीडियो को देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए, हरियाणा के झज्जर के निकट गोइला खुर्द के ग्रामीणों ने अरुणाचल प्रदेश में शहीद होने वाले 20 वर्षीय सचिन शर्मा के समर्थन में रैली निकाली। बहादुर सचिन को शत शत नमन्!" सहवाग के इस ट्वीट को अब तक 4000 से अधिक बार रिट्वीट किया गया है और 18000 से ज्यादा लोगो ने इसको लाइक किया है। कई लोगो ने सहवाग के समर्थन में रिप्लाई भी किया है।
देखें वह वीडियो जिसने सहवाग को कर दिया भावुक:
Tears in my eyes seeing this video. A rally by villagers of Goela Khurd near Jhajjar,Haryana for 20 year old Sepoy Sachin Sharma who was martyred in Arunachal Pradesh. Shat shat Naman to brave Sachin ?? pic.twitter.com/PfvXKnzkMr
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 24, 2018
सहवाग के इस ट्वीट पर उनके फ़ैंस ने कुछ इस तरह दी प्रतिक्रियाएं:
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वीरेंदर सहवाग क्रिकेट मैचों की कॉमेंटरी करते हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रीय रहते हैं। सहवाग सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के समर्थन में ट्वीट करते रहते हैं। सेहवाग ने ट्विटर की सहायता से कई गरीब जरुरतमंदो की मदद की है, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से उन गरीब जरुरतमंदो के लिये पैसा भी एकत्रित किया है।