भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भारत में तेज गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत में तेज गेंदबाजी में बहुत प्रतिभा है और कई सारे प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज हैं। वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि भारत में कई सारे युवा तेज तेज गेंदबाज हैं। जब में जूनियर टीम का मुख्य चयनकर्ता था तब हमने शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी जैसे कई अच्छे गेंदबाजों को चुना। उन्होंने न्यूजीलैंड में हुए आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। दबाव में उन्होंने विविधिता के साथ गेंदबाजी की और इससे उन्हें काफी फायदा हुआ। वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि एक तेज गेंदबाज को परिस्थितियों के हिसाब से गेंदबाजी करनी होती है। तेज गेंदबाजों को अलग-अलग हालात के मुताबिक तालमेल बिठाना आना चाहिए। वेंकटेश प्रसाद ने आगे कहा कि मेरे हिसाब से एक सफल खिलाड़ी वही होता है जो टेस्ट मैचो में अच्छा प्रदर्शन करे। हालांकि कुछ लोग मेरे विचार से सहमत भले ना हों लेकिन मेरे विचार कुछ अलग हैं। ऐसा नहीं है कि छोटे प्रारूप को मैं पसंद नहीं करता हूं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौका मिला है। वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी जमकर तारीफ की और कहा कि जब 6 साल पहले मैं टीम का कोच था तब वो उत्तर प्रदेश की टीम के लिए खेल रहे थे। वो अलग-अलग परिस्थितियों में काफी अच्छे से तालमेठ बिठा लेते थे और उसी हिसाब से गेंदबाजी करते थे। वो काफी सारी विविधता भरी गेंदबाजी करने की कोशिश करते हैं। इसलिए वो काफी प्रभावशाली गेंदबाज हैं। गौरतलब है वेंकटेश प्रसाद अपने जमाने के दिग्गज गेंदबाज थे। उन्होंने भारत के लिए 33 टेस्ट और 131 वनडे मैच खेले थे। वो टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 96 और वनडे में 196 विकेट चटकाए थे।