Hindi Cricket News: भारतीय चयन समिति के पैनल में होना चाहिए बदलाव- हरभजन सिंह

 हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने भारतीय टीम की सेलेक्शन समिति को बदलने की मांग की है। उन्होंने बीसी\सीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से यह आग्रह किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद हरभजन सिंह ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के ट्वीट का जवाब देते हुए ऐसा कहा।

शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि यह निराशाजनक है कि भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों में ड्रिंक्स लेकर जाने वाले सैमसन को निकाल दिया गया। आगे उन्होंने लिखा कि वे उनकी बल्लेबाजी का टेस्ट ले रहे हैं अथवा दिल का। हरभजन सिंह ने इस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि चयन समिति को बदल देना चाहिए। संजू सैमसन का दिल की टेस्ट किया जा रहा है। दादा जरूरी बदलाव करेंगे। सलेक्शन पैनल में मजबूत लोग होने चाहिए।

यह भी पढ़ें: धोनी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ी खबर

उल्लेखनीय है कि घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी के बाद संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। तीन मैचों में एक बार भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। तीनों मैचों में ऋषभ पन्त को जगह मिली। पन्त का प्रदर्शन भी ख़ास नहीं रहा था। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम चयन में सैमसन को शामिल ही नहीं किया गया।

सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में दोहरा शतक भी जड़ा था। उनके कौशल और समझ को देखते हुए टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। यही कारण था कि हरभजन सिंह ने चयन समिति के पैनल को कमजोर करार दिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links