जसप्रीत बुमराह अगर फिट भी हो जाते हैं, तब भी उनको लेकर ये एक बड़ा सवाल रहेगा...पूर्व क्रिकेटर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई
जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जसप्रीत बुमराह का रोल इंडियन टीम में वर्ल्ड कप के लिए काफी अहम होगा लेकिन अगर वो फिट होकर वापसी कर भी लेते हैं तब भी बड़ा सवाल ये रहेगा कि वो अपनी पूरी क्षमता के हिसाब से गेंदबाजी कर पाते हैं या नहीं।

जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं। इसी वजह से उन्‍होंने टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में हिस्‍सा नहीं लिया था। बुमराह ने न्‍यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्‍से की सर्जरी कराई थी। उनकी सर्जरी सफल हुई और वो दर्द से रिकवर कर रहे हैं। बुमराह ने आईपीएल 2023 में भी हिस्‍सा नहीं लिया था। हालांकि कुछ दिनों पहले उनकी तस्वीरें आई थीं जिसमें वो गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे और इससे पता चलता है कि वो फुल फिटनेस हासिल करने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

वसीम जाफर के मुताबिक जसप्रीत बुमराह की कमी इंडियन टीम को काफी खली है लेकिन अगर वो वापसी कर भी लेते हैं तभी उनकी क्षमता पर काफी सवाल रहेगा।

जसप्रीत बुमराह क्या उसी पेस के साथ गेंदबाजी कर पाएंगे ? - वसीम जाफर

जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने कहा "जसप्रीत बुमराह इस गेंदबाजी अटैक का अहम हिस्सा हैं। वर्ल्ड कप में बुमराह का रोल काफी अहम होगा। डेथ बॉलिंग में उनकी कमी काफी खल रही है। इस पूरे साल उनकी कमी हमें खली है। हालांकि उन्हें सबसे पहले अपनी पूरी फिटनेस साबित करनी होगी। इसके अलावा एक बड़ा सवालिया निशान ये भी रहेगा कि क्या वो अपनी पुरानी क्षमता के हिसाब से और उसी पेस से गेंदबाजी कर पाते हैं या नहीं। अगर वो ऐसा करते हैं तो फिर इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता है।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now