महेंद्र सिंह धोनी की उपलब्धियों के लिए मेरे दिल में सम्मान रहेगा: एबी डीविलियर्स

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की वन-डे टीम से भी इस्तीफ़ा देने वाले एबी डीविलियर्स ने भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की काफी तारीफ की है। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि धोनी एक शानदार लीडर होने के अलावा अच्छे इंसान भी हैं। काफी समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर रह रहे डीविलियर्स ने धोनी के साथ हुई अपनी एक बातचीत को भी साझा किया। एबी डीविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया में 2015 विश्वकप के दौरान हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच को याद करते हुए एक वाकया बताया। इस मैच में भारत ने 130 रनों के बड़े अंतर से एबी की टीम को हराया था। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी की बात करते हुए डीविलियर्स ने कहा कि वे धोनी के पास ही खड़े हुए थे और उनसे पूछा कि आप कब तक और खेलने वाले हो? धोनी ने 'मैं हर पल खेला चाहता हूँ' जवाब दिया। डीविलियर्स ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी भविष्य की योजनाओं से सम्बन्धित इस प्रश्न पर इस तरह उत्तर दिया कि मैं उनका दिल से सम्मान करता हूँ। गौरतलब है कि विश्वकप 2015 में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला हुआ था, इसमें धोनी की टीम ने बाजी मारते हुए शानदार जीत दर्ज की थी। धोनी की उपलब्धियों के लिए सम्मान व्यक्त करने वाले डीविलियर्स ने विराट कोहली के लिए भी कुछ बातें कही थी, इनमें कोहली को विश्व क्रिकेट का श्रेष्ठ खिलाड़ी बताया जाना अहम है। एबी ने कहा था कि कोहली मुझे श्रेष्ठ मानते हैं लेकिन असल में वे खुद श्रेष्ठ हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने कई मौकों पर टीम को अकेले दम पर भी जीत दिलाई है। फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज में व्यस्त माही ने पिछले तीन एकदिवसीय मैचों में लगातार बिना आउट हुए रन बनाए हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इस खेल का कितना लुत्फ़ उठाते हैं।