3. मोहम्मद अजहरुद्दीन
भारतीय कप्तानों की इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम है। उनकी कप्तानी में भारत ने कुल 47 टेस्ट मैच खेले। जिसमे से भारतीय टीम को 14 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने भारत को 15 टेस्ट मैच में जीत भी दिलाई और इस दौरान भारत ने कुल 19 टेस्ट ड्रा खेले।
4. सौरव गांगुली
भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में चौथी सबसे ज्यादा हार का सामना सौरव गांगुली की कप्तानी में करना पड़ा है। उनकी कप्तानी में भारत ने कुल 49 टेस्ट मैच खेले। जिसमे से भारतीय टीम को 13 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दादा की कप्तानी में भारत ने 21 टेस्ट मैच जीते और 15 टेस्ट मैच ड्रॉ भी खेले हैं।
5. बिशन सिंह बेदी
बिशन सिंह बेदी ने 1976 से लेकर 1978 तक भारतीय टीम की कुल 22 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को 11 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 6 टेस्ट मैच बिशन सिंह की कप्तानी में भारत जीतने में कामयाब रहा था। वहीं 5 टेस्ट मैच भारत ने इस दौरान ड्रॉ खेले थे।