इन 4 खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह, पूर्व दिग्गज ने दिया सुझाव

England & India Net Sessions
उमरान मलिक का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चार ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए।

दिलीप वेंगसरकर के मुताबिक मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा जरूर होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को भी टीम में शामिल किए जाने की मांग की है। वेंगसरकर ने यह भी कहा है कि युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,

इसमें कोई अलग सोच नहीं हैं। मैं उमरान मलिक को उनकी स्पीड की वजह से सेलेक्ट करता। वो एक ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। आपको उन्हें सेलेक्ट करना ही चाहिए। जब उनकी स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की हो जाएगी तब उन्हें सेलेक्ट करने का क्या मतलब रहेगा। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है। मोहम्मद शमी और शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा होने चाहिए। मुझे गिल ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है।

उमरान मलिक आईपीएल से सुर्खियों में आए थे

आईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए 14 मैचों में 22 विकेट चटकाने वाले उमरान मलिक के स्पीड की काफी चर्चा हुई थी और उन्हें भारत की टी20 टीम में चुना गया था। हालांकि, आयरलैंड दौरे पर खेले गए दो टी20 और इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम से उनकी छुट्टी हो गई।

आपको बता दें कि भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम से जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं और ऐसे में देखने वाली बात होगी कि उनकी जगह किस गेंदबाज को सेलेक्ट किया जाता है। मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बचे हुए दो मैचों के लिए टीम में जगह दी गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now