भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों पहले एकदिवसीय मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत द्वारा निर्धारित किए गए 281 के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 49 ओवरों में हासिल कर लिया। भारतीय टीम के गेंदबाज 280 के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके और टीम ये मैच हार गई। वहीं शानदार फॉर्म में चल रही भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे। कुलदीप यादव 64 रन खर्च कर महज 1 ही विकेट निकाल पाए, जबकि युजवेंद्र चहल को कोई भी विकेट नहीं मिला। हालांकि मैच के बाद मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के मैच से ये दोनों खिलाड़ी आगे के मैचों के लिए मानसिक तौर पर मजबूत होंगे। कार्तिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ' इस तरह के मैच आपको मानसिक तौर पर मजबूत बनाते हैं। ऐसे मैचों से आप दबाव में खेलना सीखते हैं और ये भी आपको पता लगता है कि जब विकेट ना मिल रहे हों तो दबाव को कैसे झेला जाए'। दिनेश कार्तिक ने कहा कि कुलदीप और चहल ने भारत को कई सफलताएं दिलाई हैं और एक खराब दिन होने से उनकी अहमियत कम नहीं हो जाती है। उन्होंने कहा कि 'टीम मैनेजमेंट ने उन पर काफी भरोसा जताया है और उन्हें खुद पर विश्वास है। दोनों गेंदबाज युवा हैं और पिछली श्रृंखला में दोनों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। मुझे विश्वास है कि उनका आत्मविश्वास अभी भी ऊपर होगा। एक मैच में चीजें यहां-वहां हो जाती हैं, इसका मतलब ये नहीं कि आप खराब गेंदबाज हैं'। वहीं कार्तिक ने ये भी कहा कि वो खुद को मिले अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके, जिससे वे निराश हैं। गौरतलब है दिनेश कार्तिक मैच में 37 रन बनाकर आउट हुए और वे काफी अच्छे लय में लग रहे थे।