पहले टी20 में मेज़बान भले ही हार गए हों लेकिन बेहद मुमकिन है कि दोनों देशों के बीच ये सीरीज़ रोमांचक हो
Advertisement
भारत का साउथ अफ़्रीकी दौरा बेहद रोमांचक रहा है। टेस्ट सीरीज़ पर प्रोटियाज़ टीम ने कब्ज़ा जमाया था तो वनडे सीरीज़ टीम इंडिया ने 5-1 से अपने नाम की थी। साउथ में भारत की ये पहली द्विपक्षीय सीरीज़ जीत है। अब दोनों टीमों का पूरा ध्यान टी-20 सीरीज़ पर जा चुका है। इस सीरीज़ का पहला मैच भारत ने जीत लिया है और अब वो 1-0 से आगे है।
भारत ने अब तक 11 बार साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी-20 मैच खेला है और टीम इंडिया ने 7 मुक़ाबले अपने नाम किए हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ़्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी ने टी-20 में अपनी टीम के लिए काफ़ी क़ामयाबी हासिल की है। इस टी-20 सीरीज़ में ये 5 चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।
#5 दक्षिण अफ़्रीका का जवाबी हमला
दुनिया की कोई भी टीम भले वो सबसे ताक़तवर हो या सबसे कमज़ोर, अपने ही देश में हारना किसी को भी पसंद नहीं आता। अगर साउथ अफ़्रीका की बात करें तो उन्हें घर में हारना कतई गवारा नहीं है। प्रोटियास टीम आजकल भले ही मुश्किल में चल रही है, फिर भी वो कभी भी अपने पुराने रंग में वापस आ सकती है।
जब किसी मैच में साउथ अफ़्रीका मुश्किल में हो उनके बल्लेबाज़ कभी भी विस्फोटक शॉट खेल सकते हैं इसके अलावा उनके डेथ बॉलर काफ़ी घातक साबित हो सकते हैं। कोई एक खिलाड़ी भी मैच का पासा पलटने की क़ाबीलियत रखता है। जेपी डुमिनी की कप्तानी में कई युवा चेहरे को टीम में शामिल किया गया है। ये युवा खिलाड़ियों को अपने हुनर को साबित करने का पूरा मौक़ा है। अगर ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें वनडे में भी मौक़ा मिल सकता है।