SAvIND: ये 5 चीज़ें जो टी-20 सीरीज़ में देखने को मिल सकती हैं

#4 सुरेश रैना की वापसी

पहले सुरेश रैना टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी थे और मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करते थे। आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हे ‘मिस्टर आईपीएल’ भी कहा जाता है। रैना काफ़ी लंबे वक़्त से टीम इंडिया से बाहर रहे हैं। टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने एक बार फिर रैना पर भरोसा जताया है। अब रैना को इस उम्मीद पर खरा उतरना है। इस सीरीज़ के पहले मैच में उन्होंने 7 गेंदों में 15 रन बनाया था। हाल में ही ख़त्म हुई वनडे सीरीज़ से ये बात साबित हो चुकी है कि टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में अब तक सुधार नहीं आ पाया है। यही वजह कि सुरेश रैना को इसकी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। जो नंबर 4 पर टीम की बैटिंग लाइन अप को मज़बूती दे सकें। अगर वो इस सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुना जा सकता है, जहां रैना का रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा है।

Edited by Staff Editor