#3 कोहली का दबदबा
Ad
विराट कोहली का जादू हर सीरीज़ में सिर चढ़कर बोलता है, साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ इस साल की टेस्ट और वनडे सीरीज़ में वो मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुने गए थे। बतौर खिलाड़ी कोहली के लिए साउथ अफ़्रीका का दौरा शानदार रहा है। टीम इंडिया के कप्तान टी-20 में 2000 रन के आंकड़े से कुछ ही रन दूर हैं। कोहली की अहमियत इन आंकड़ों से कहीं आगे है, लेकिन ये आंकड़े उनके हुनर और क़ाबीलियत की गवाही देते हैं। कोहली का ये दबदाबा प्रोटियाज़ टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। अगर प्रोटियास टीम को टी-20 में हार की शर्मिंदगी से बचना है तो उन्हें कोहली को रोकना ही होगा।
Edited by Staff Editor