SAvIND: ये 5 चीज़ें जो टी-20 सीरीज़ में देखने को मिल सकती हैं

#2 दक्षिण अफ़्रीका की डेथ बॉलिंग

वनडे सीरीज़ के वक़्त हाशिम अमला ने ये बात कही थी कि प्रोटियास टीम ने टीम इंडिया को आख़िरी 15 ओवर में काबू कर लिया था। भारत के मध्य क्रम बल्लेबाज़ों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था। साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ों ने डेथ ओवर में भारत के बढ़ते रन को काबू में कर लिया था। साउथ अफ़्रीका की तरफ़ से क्रिस मॉरिस काफ़ी उपयोगी साबित हो सकते हैं। वनडे सीरीज़ के दौरान ऐसा महसूस हो रहा था कि भारत 20-30 रन ज़्यादा बना सकता था। अब ये देखना होगा कि रबादा, नगीदी और मॉर्केल की ग़ैरमौजूदगी में क्या प्रोटियास टीम भारतीय बल्लेबाज़ों को रोक पाएगी।