होव में खेले गए तीसरे एकदिवसीय में भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम को 169 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 327/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ़ द मैच शुबमन गिल ने 147 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के अलावा दो विकेट भी लिए। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन 63 रनों तक दोनों ओपनर पवेलियन में थे। कप्तान पृथ्वी शॉ 26 और पिछले मैच के हीरो रहे हिमांशु राणा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से शुबमन गिल ने हेत पटेल (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 और अभिषेक शर्मा (31) के साथ 82 रन जोड़े। शुबमन ने सलमान खान (26) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी निभाई और जब वो आउट हुए, तब टीम का स्कोर 45वें ओवर में 285 था। अनुकूल रॉय ने 22 रनों की तेज़ और नाबाद पारी खेली और भारत ने 50 ओवरों में 327 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से मैटी पॉट्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जैक प्लोम और लियाम ट्रेवैस्किस ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में इंग्लैंड की पूरी पारी 40.5 ओवरों में सिर्फ 158 रनों पर सिमट गई। टॉम बैंटन ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाये और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 25 रन भी नहीं बना पाया। इंग्लैंड के शुरूआती चार विकेट सिर्फ 31 रनों पर और आखिरी पांच विकेट 47 रनों के अंदर गिर गए।भारत की तरफ से कमलेश नागरकोटी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। शुबमन गिल और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। शिवम मावी, अनुकूल रॉय और इशान पोरेल ने 1-1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा एकदिवसीय 14 अगस्त को ब्रिस्टल में खेला जाएगा और भारतीय टीम की निगाहें अब सीरीज में वाइटवॉश करने पर होगी। स्कोरकार्ड: भारत अंडर 19: 327/7 (शुबमन गिल 147, मैटी पॉट्स 4/61) इंग्लैंड अंडर 19: 158 (टॉम बैंटन 59, कमलेश नागरकोटी 3/20)