टीम इंडिया के सोमवार को हुए प्रैक्टिस सेशन में एक बात साबित होती दिखी कि पहले टेस्ट के लिए अंतिम एकादश का चयन 13 खिलाड़ियों में से हो सकता है। गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार ने नेट्स में देरी से अभ्यास किया। सेशन की शुरुआत में बल्लेबाजों ने जोड़ी के रूप में बल्लेबाजी की और पहले घंटे में ईशांत शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्र और रवीन्द्र जडेजा ने गेंदबाजी की। बिन्नी शानदार लय में नजर आये और उन्होंने शिखर धवन को ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर काफी परेशां किया। शमी और शर्मा ने फुल लेंथ पर ज्यादा ध्यान लगाते हुए गेंदबाजी की। शिखर धवन और मुरली विजय ने जोड़ी बनाकर अभ्यास सत्र की शुरुआत की, इसके बाद लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने अभ्यास किया और अंत में विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर नेट्स पर अभ्यास किया। दो अभ्यास मैचों में एक बार मौका मिलने पर अर्धशतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने देरी से बल्लेबाजी की। कोच अनिल कुंबले ने अमित मिश्रा के साथ खाली नेट पर काफी समय बिताया। सेशन के दूसरे हाफ में रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा और अन्य गेंदबाजों को मौका मिला। इस दौरान मुरली विजय और पुजारा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास भी किया। दूसरे हाफ में खिलाड़ियों के बीच मस्ती-मजाक वाली स्लेजिंग भी हुई।अश्विन ने मुरली विजय से तमिल में कहा कि वह धवन को स्वीप शॉट का अभ्यास कराने के लिए राउंड द विकेट से गेंदबाजी करें। रोहित शर्मा को गेंदबाजी करते समय पुजारा बार-बार आउट की अपील कर रहे थे, और इस बीच किसी ने पुजारा को कहा शानदार गेंद यासिर! क्योंकि रोहित ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को छोड़ रहे थे। वहीं विजय ने जडेजा को अपनी हर गेंद पर लंबे शॉट खेलने की चुनौती दी। जडेजा जिस गेंद पर शॉट लगाने से चूके तभी विजय डांस करने लगते। अगर ऐसा माना जाए कि टीम का चयन 13 खिलाड़ियों में से होगा तो प्रश्न उठता है कि क्या भारत पहले टेस्ट में तीन स्पिनर्स और ईशांत व शमी की तेज गेंदबाजी जोड़ी के साथ उतरेगा? या फिर जडेजा और मिश्रा में से किसी एक को बाहर करके बिन्नी को मौका दिया जाएगा? क्या राहुल को विकेटकीपर की जिम्मेदारी मिलेगी और वह विजय व धवन के साथ प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे?