जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण हो लेकर श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय गेंदबाजों को कमतर नहीं आंका जा सकता, इस टीम का गेंदबाजी आक्रमण बेहतरीन इकाई है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की चौकड़ी वर्तमान में विश्व भर में श्रेष्ठ है। बकौल वास "फिटनेस स्तर मुख्य चीज है। वे मजबूत हैं, तेज गेंदबाजी कर रहे हैं तथा खेल से जल्दी सीखने के अलावा निरंतर हैं। मुझे लगता है कि विश्व में तेज गेंदबाजों का यह श्रेष्ठ ग्रुप है। आईपीएल अन्य टूर्नामेंटों में से भारत कुछ और तेज गेंदबाज प्राप्त करेगा।" एक प्रमोशनल इवेंट में वास ने यह बातें कही। वास ने युवा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में बात करते हुए कहा कि वे उन्होंने कम समय में काफी प्रभावित किया है तथा काफी शानदार रहे हैं। इस दिग्गज पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा कि लसिथ मलिंगा और शेन बोंड द्वारा बनाई गई रणनीति को जसप्रीत बुमराह मैदान पर शानदार तरीके से लागू करते हैं। उन्होंने बड़ौदा के इस गेंदबाज के बारे में कहा कि अभी तो उन्होंने शुरू किया है और आगे तक जाने में वक्त लगेगा, उनकी सीखने की ललक भारत के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। गौरतलब है कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए चमकते हुए सितारे रहे हैं। उनमें दबाव झेलने की क्षमता के बारे में बात करें तो गुजरात लायंस के खिलाफ किया हुआ सुपर ओवर बहुत कुछ कहता है। बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में बल्लेबाजों को अपनी स्विंग गेंदों के सामने खूब नचाया है। उनके पास अभी पर्पल कैप है। नई गेंद के अलावा भुवनेश्वर ने पुरानी गेंद से अंतिम ओवरों में उम्दा प्रदर्शन किया है। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एजेबेस्टन में 4 जून को अपने अभियान की शुरुआत करेगी।