वीडियो: आज ही के दिन 29 साल पहले चेतन शर्मा ने कुछ इस तरह ली थी भारत की तरफ़ से पहली हैट्रिक

भारत के लिए क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे पल आए हैं जिसपर हमें गर्व होता है, और हर भारतवासी का सीना चौड़ा हो जाता है। रनों की बात करें तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने क्रिकेट इतिहास में कई बार कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो किसी सपने से कम नहीं थे। गेंदबाज़ी में भी कपिल देव और अनिल कुंबले का योगदान भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड्स हैं, जहां पहुंच पाना या उसे तोड़ पाना दूसरे भारतीय क्रिकेटर की पहुंच से दूर रहे हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा किया है भारत के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ चेतन शर्मा ने, आज ही के दिन यानी 31 अक्टूबर 1987 को वर्ल्डकप में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हैट्रिक ली थी जो आज तक उनके अलावा कोई दूसरा भारतीय गेंदबाज़ नहीं कर पाया है। 31 अक्टूबर 1987 को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेले गए अहम मैच में दाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने लगातार तीन गेंदो पर तीन विकेट हासिल करते हुए कीवियों की कमर तोड़ दी थी, और भारत ने वह मैच 9 विकेट से जीतकर सेमीफ़ाइनल की राह आसान कर ली थी। चेतन शर्मा ने पहले केन रदरफर्ड को 26 रनों पर क्लीन बोल्ड किया और फिर अगली गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ इयान स्मिथ को भी क्लीन बोल्ड करते हुए पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। चेतन शर्मा ने हैट्रिक अगली ही गेंद पर इवेन चैटफ़ील्ड को भी क्लीन बोल्ड कर पूरी कर ली थी और उसके बाद ख़ुशी से झूम उठे थे। भारत के लिए ये क्षण बेहद उत्साहित था, क्योंकि वर्ल्डकप में पहली बार किसी गेंदबाज़ ने हैट्रिक ली थी और भारत के लिए भी क्रिकेट इतिहास की वह पहली हैट्रिक थी। हालांकि इसके 4 साल बाद महान गेंदबाज़ कपिल देव भी श्रीलंका के ख़िलाफ़ 1991 में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बने थे। टेस्ट क्रिकेट में भी भारत की ओर से दो हैट्रिक हुई, पहली हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डेन्स में ली थी तो दूसरी कराची में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इरफ़ान पठान ने हासिल की थी। वैसे वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली हैट्रिक का रिकॉर्ड पाकिस्तान के गेंदबाज़ जलालउद्दीन के नाम है। चेतन शर्मा ने इस याद को अपने फ़ेसबुक पेज पर भी वीडियो के साथ साझा किया है। भारत की ओर से पहली हैट्रिक जो चेतन शर्मा ने ली थी, उसका वीडियो आप यहां भी देख सकते हैं:

youtube-cover