आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। श्रेयस अय्यर ने कहा है कि एक कप्तान के तौर पर ये आईपीएल सीजन उनके लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम दुबई में तैयारियों में जुटी हुई है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस सीजन दिल्ली की टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीतना चाहेगी। वहीं श्रेयस अय्यर ने कोरोना वायरस के बीच इस सीजन की चुनौतियों के बारे में बताया।आईपीएल के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किए गए वीडियो में श्रेयस अय्यर ने कहा,निश्चित तौर पर पिछले सीजन से इस बार काफी मुश्किल रहने वाला है लेकिन चुनौतियां मुझे काफी पसंद हैं। एक कप्तान के तौर पर ये आईपीएल सीजन मेरे लिए काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि इस बार चीजें काफी अलग हैं। इस बार का आईपीएल काफी अलग होगा, इसमें कोई शक ही नहीं है। हम लोग स्टेडियम में बिना फैंस के मैच खेलेंगे। लेकिन मेरे हिसाब से फैंस टीम को अच्छा करने के लिए और ज्यादा मोटिवेट करते हैं।"My most challenging assignment as captain."Working with @RickyPonting, inclusion of @ashwinravi99 & @ajinkyarahane88 and doing his bit for the @DelhiCapitals fans - @ShreyasIyer15 says it all in this interview with @28anand.Full video 🎥👉https://t.co/osqaGZ4nfu#Dream11IPL pic.twitter.com/xmO6cokhLA— IndianPremierLeague (@IPL) August 30, 2020श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले आईपीएल सीजन शानदार प्रदर्शन किया थाआपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं। शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, कगिसो रबाडा और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं। पिछले सीजन वो टॉप 4 तक पहुंचे थे लेकिन इस बार आईपीएल की ट्रॉफी जरुर अपने नाम करना चाहेंगे।इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने इस आईपीएल सीजन के लिए पृथ्वी शॉ को काफी अहम बताया था। उन्होंने पृथ्वी शॉ की तुलना ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर से की थी। ब्रैड हॉग के मुताबिक, "इस साल दिल्ली कैपिटल्स के स्टैंडआउट प्लेयर पृथ्वी शॉ होंगे। मेरे हिसाब से ये वो समय है जब उनको ढेर सारे रन बनाकर दुनिया को दिखाना चाहिए कि उनके अंदर कितनी काबिलियत है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि वो एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। मैं ये कहुंगा कि वो थोड़ा बहुत ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर की तरह हैं।"You have 3 seconds to guess the DC star that Kaif and Jinks are talking to 💬 #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli @Address_Hotels pic.twitter.com/B0AIHMtsnY— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) August 28, 2020ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली टी20 क्रिकेट के लिए नहीं बने थे - जॉन बुकानन