ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत के पास नंबर-1 बनने का मौक़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के पास एक बार फिर ICC की टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल करने का मौक़ा है। भारत फ़िलहाल वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ उन्हीं के घर में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेल रहा है, जहां 1-0 की बढ़त भारत के पास है। पहला टेस्ट भारत ने जीता और दूसरा ड्रॉ रहा है, जबकि तीसरा टेस्ट सेंट लूसिया में मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। भारत की नज़र सीरीज़ में बचे दोनों टेस्ट मैच को जीतकर 3-0 से क़ामयाबी हासिल करने पर होगी, ऐसा करते ही भारत के पास टेस्ट में बेस्ट बनने का अवसर होगा। हालांकि इसके साथ साथ टीम इंडिया को श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के नतीजों पर भी नज़र रखनी होगी। कैसे बन सकते हैं टेस्ट में नंबर-1 # श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़

  • अगर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया, तो ऑस्ट्रेलिया के हो जाएंगे 111 अंक
  • श्रीलंका की 2-0 से जीत होती है, तब ऑस्ट्रेलिया के 110 अंक होंगे
  • मेज़बान श्रीलंका अगर कंगारुओं का क्लीन स्वीप कर दें, तब 108 अंको पर खिसक जाएगी ऑस्ट्रेलिया
# वेस्टइंडीज़ vs भारत
  • अगर भारत वेस्टइंडीज़ को 2-0 से हराता है, तो टीम इंडिया के हो जाएंगे 110 अंक
  • भारत की अगर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 3-0 से जीत हुई, तो फिर टीम इंडिया के 112 अंक हो जाएंगे
  • वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अगर 2-1 से जीत मिली, तो भारत के हो जाएंगे 108 अंक
# इंग्लैंड vs पाकिस्तान
  • इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया, तो उनके हो जाएंगे 110 अंक
  • इंग्लैंड ने पाकिस्तान को अगर 3-1 से शिकस्त दी, तो मेज़बान के हो जाएंगे 112 अंक
  • अगर इंग्लैंड-पाकिस्तान की सीरीज़ ड्रॉ हो गई, तो फिर पाकिस्तान के हो जाएंगे 111 अंक

यानी भारत के पास सबसे सुनहरा मौक़ा यही है कि अगले दोनों टेस्ट में उसकी जीत हो और फिर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आख़िरी टेस्ट ड्रॉ हो या फिर पाकिस्तान की जीत हो, तो भारत के सिर पर एक बार फिर टेस्ट का ताज होगा।

Edited by Staff Editor