न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) की जीत से ज्यादा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के शतक की चर्चा हो रही है। यादव ने नाबाद 111 रन बनाते हुए मैच कीवी टीम से दूर कर दिया। रॉस टेलर ने उनके शतक को बेस्ट में से एक माना है।
सूर्यकुमार यादव के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक को लेकर हर कोई प्रतिक्रिया दे रहा है और इसे बेस्ट पारी बता रहा है। इस क्रम में न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रॉस टेलर का नाम भी शामिल हो गया है। रॉस टेलर ने कहा कि मैंने जितनी बेस्ट पारियां देखी हैं, उनमें से यह भी एक है।
ESPNCricinfo के अनुसार टेलर ने कहा कि यह एक अविश्वसनीय पारी थी। जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की, जिस तरह से उन्होंने गैप में मारा, मैंने न्यूजीलैंड में मैकलम, गप्टिल, मुनरो द्वारा कई अच्छी पारियां देखी हैं, लेकिन खेल के इतिहास में मैंने जो सबसे अच्छे टी20 शतक देखे हैं, उनमें यह भी है।
टेलर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव नापतोल कर जोखिम लेते हैं। स्पिनरों के खिलाफ कवर्स के ऊपर से इनसाइड आउट शॉट एकदम कम रिस्क वाले होते हैं। मुझे लगता है कि फर्ग्युसन के खिलाफ उनकी थोड़ी किस्मत अच्छी थी। इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने वास्तव में उन्हें कोई मौका दिया। न्यूज़ीलैंड ने क्षेत्ररक्षकों को ऊपर लगाया और सूर्यकुमार ने खुद का समर्थन करते हुए फील्डरों के ऊपर से शॉट जड़े।
उल्लेखनीय है कि सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए नम्बर तीन पर आए थे और उन्होंने आते ही अपने शॉट्स खेले। हालांकि बैटिंग करना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने खाली जगहों को अपने शॉट्स के लिए चुना। टीम इंडिया ने 191 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर कीवी टीम की मुश्किलें बढ़ा दी। इसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम पूरा करते हुए मेजबान टीम को 126 रनों पर आउट कर दिया।