भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में चल पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। इस बीच भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अश्विन की जमकर तारीफ की। अश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा, "रविचंद्रन अश्विन को मैंने एशिया के बाहर इतनी शानदार गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा है। उन्होंने पहले भी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उनके ज्यादातर विकेट एशिया में ही है। एशिया में भी विकेट लेना आसान नहीं होता, लेकिन यहां हालात ऐसे होते हैं कि गेंदबाज को विकेट लेने के लिए ज्यादा आत्मविश्वास मिल जाता है। इंग्लैंड में कैरम बॉल और गुगली जैसी गेंद ज्यादा फर्क नहीं डालती, क्योंकि यहां गेंद स्पिन नहीं करती। इस प्रकार की विकेट पर एक स्पिनर को ज्यादा प्रयोग से बचते हुए और बल्लेबाज को फ्लाइट में चकमा देना होता है। अश्विन ने भी ऐसा ही कुछ किया।" इस अहम सीरीज के शुरू होने से पहले यह सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या अश्विन को पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं। हालांकि अश्विन ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और पूरी तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चकमा दिया। दोनों पारियों में अश्विन ने जिस तरह से एलिस्टेयर कुक को बोल्ड किया, उसने सबको काफी प्रभावित किया। अश्विन ने पहली पारी में एलिस्टेयर कुक, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट किया, तो दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर कुक को आउट किया। इंग्लैंड की टीम अभी 22 रनों से आगे हैं और तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन के ऊपर भारतीय टीम काफी निर्भर करने वाली है। टीम मैनेजमेंट इस बात की उम्मीद करेगी कि पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी उसी धार के साथ गेंद डालते हुए इंग्लैंड टीम को जल्द ही आउट करने में अहम भूमिका निभाए।