इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कहना है कि वो 10 साल बाद इंग्लैंड में एक बार फिर टेस्ट सीरीज खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनका मानना है कि इस समय टीम का माहौल भी काफी अच्छा है। कार्तिक ने बीसीसीआई.टीवी से कहा, "मैं नर्वस महसूस कर रहा हूूं, लेकिन इतने समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर काफी उत्साहित भी हूं। इंग्लैंड में चैलेंज मिलने वाला है और मैं अच्छा करना चाहता हूं। हम इस दौरे पर अच्छा करने की कोशिश करेंगे। कप्तान और कोच खुद टीम को आगे से लीड कर रहे हैं और इस समय टीम का माहौल भी काफी अच्छा है, जोकि अहम सीरीज से पहले एक अच्छा संकेत है।" 11 साल पहले इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली जीत में दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर तीन अर्धशतक लगाए थे। कार्तिक को भारतीय टीम में नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की जगह टीम में मौका मिला है। उस दौरे के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा, "मेरी याददाश्त काफी कमजोर है और मुझे इतने पीछे का याद नहीं रहता है। हालांकि दोनोंं ही टीमों का प्रदर्शऩ उस सीरीज में अच्छा रहा था। उस सीरीज के दौरान दोनों ही टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में बदलाव ही नहीं किए थे, जो दिखाता है कि वो सीरीज कितनी शानदार थी। लॉर्ड्स का मैच हमने ड्रॉ कराया था, नॉटिंघम में हमने जीत दर्ज की थी और सरे में अनिल कुंबले ने शानदार शतक जड़ा था।" भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से खेला जाना है और दिनेश कार्तिक टीम में अहम रोल निभाने वाले हैं। कार्तिक ने एसेक्स के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 82 रनों की पारी की खेली थी, टीम मैनेजमेंट उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।