PAKvWXI: थिसारा परेरा की धमाकेदार पारी से विश्व एकादश की दूसरे टी20 में बेहतरीन जीत

लाहौर में खेले गए रोमांचक दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में विश्व एकादश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के 174/6 के जवाब में विश्व एकादश ने मैन ऑफ़ द मैच थिसारा परेरा के धुआंधार 47 रनों की बदौलत एक गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। परेरा ने गेंदबाजी में भी एक ही ओवर में दो विकेट लिए थे। हाशिम अमला ने भी 72 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है और निर्णायक मुकाबला 15 सितम्बर को खेला जाएगा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और पहले विकेट के लिए फखर ज़मान (21) ने अहमद शहज़ाद (43) के साथ 41 रन जोड़े और उसके बाद शहज़ाद ने बाबर आज़म (45) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। शोएब मलिक ने 23 गेंदों में 39 और इमाद वसीम ने 11 गेंदों में 15 रनों की तेज़ पारी खेली और पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 174 रन बनाये। कप्तान सरफ़राज़ अहमद पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए थे। विश्व एकादश की तरफ से सैमुएल बद्री और थिसारा परेरा ने 2-2 एवं बेन कटिंग और इमरान ताहिर ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में हाशिम अमला ने तमीम इकबाल (23) के साथ पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। टिम पेन 10 और कप्तान फाफ डू प्लेसी 20 रन बनाकर आउट हुए। जब परेरा बल्लेबाजी करने आये, तब विश्व एकादश को जीत के लिए 36 गेंदों में 75 रनों की जरूरत थी और परेरा ने छक्कों की बरसात करते हुए हाशिम अमला के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। 19 गेंदों में 47 रनों की धुआंधार पारी में उन्होंने 5 बेहतरीन छक्के लगाये और छक्के से ही टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम, सोहेल खान और मोहम्मद नवाज़ ने 1-1 विकेट लिया। पाकिस्तान की पारी के दौरान शोएब मलिक ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपने 1700 रन पूरे किये और पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। अहमद शहज़ाद पाकिस्तान की तरफ से 50 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं। पॉल कॉलिंगवुड ने 6 साल बाद कोई टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेला। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 174/6 (बाबर आज़म 45, थिसारा परेरा 2/23) विश्व एकादश: 175/3 (हाशिम अमला 72*, थिसारा परेरा 47*)