पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का एलान कर दिया गया है। टीम के ऑलराउंडर थिसारा परेरा को कप्तान के रूप में चुना गया है। 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला लाहौर में आयोजित होना है , इसी वजह से वनडे टीम के कप्तान उपुल थरंगा समेत कई नियमित खिलाड़ियों ने खेलने से इंकार कर दिया था। इस कारण श्रीलंकाई बोर्ड ने ज्यादतर खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए न चुनते हुए, युवा खिलाड़ियों को पूर्ण श्रृंखला के लिए मौका दिया है हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थिलंगा सुमथिपला ने एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाईट से कहा था कि जिन खिलाड़ियों ने लाहौर जाने के लिए मना किया है उनकी बात को स्वीकार किया गया है लेकिन हम सभी मैचों के लिए एक ही टीम रखना चाहते हैं। इसलिए परेरा को इस नई युवा टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ चल रही एकदिवसीय श्रृंखला से 6 खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में शामिल किया गया है। दसून शनाका और दनुश्का गुनाथिलका की टीम में वापसी हुई है, तो अपनी चोट से जूझ रहे कुशल परेरा फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हो पाए और उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। यदि वह फिटनेस टेस्ट में सफल होते, तो टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आते। गौरतलब है पाकिस्तान ने एकदिवसीय श्रृंखला के पहले 4 मुकाबलों में श्रीलंका को बुरी तरह हरा दिया है। इससे पहले भी भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में श्रीलंका टीम को 5-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उसके बाद एकमात्र टी20 में भी श्रीलंका को हार मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम थिसारा परेरा (कप्तान), दिलशान मुनाविरा, दनुश्का गुनाथिलका, सदीरा समराविक्रमा, अशन प्रियंजन, महेला उडावट्टे, दसून शंका, सचित पथिराना, विकुम संजया, लहिरू गमगे, सीक्कुगे प्रसन्ना, विश्व फर्नान्डो, इसुरु उदाना, जेफ़री वांदरसे, चाथुरंगा डी सिल्वा।