3 विवाद जिसमें हसीन जहां का जुड़ा नाम, मोहम्मद शमी से लड़ाई के अलावा यह खास किस्से भी शामिल

Daikin Celebrates The Three Years Of Togetherness With IPL Team Delhi Daredevils - Source: Getty
Daikin Celebrates The Three Years Of Togetherness With IPL Team Delhi Daredevils - Source: Getty

Three controversies in which Hasin Jahan linked: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां, सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, कभी अपनी तस्वीरों की वजह से तो कभी अपने बेबाक बयानों की वजह से। हसीन जहां को देखते ही मोहम्मद शमी को उनके प्यार हो गया था। शमी के घरवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन शमी ने अपने घरवालों को धीरे-धीरे मना लिया और हसीन जहां से शादी कर ली। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच खटपट शुरु हो गई और यह बात कोर्ट तक जा पहुंची।

नतीजन आज हसीन जहां और महोम्मद शमी अलग- अलग रह रहे हैं लेकिन हसीन जहां आज भी मोहम्मद शमी पर आरोप लगाती रहती हैं। हसीन जहां हमेशा ही विवादों से घिरी रहती है, आज हम आपको हसीन जहां के जीवन से जुड़े तीन विवादों के बारे में बताएंगे। ऐसे विवाद जिसमें हसीन जहां ने इल्जाम तो लगाए लेकिन खुद को सही साबित नहीं कर पाईं।

हसीन जहां के तीन चर्चित विवाद

3. हसीन जहां और साक्षी सिंह से जुड़ा मामला

हसीन जहां अक्सर अपने विवादों को खुद ही जन्म देती हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक इंटरव्यू के दौरान हसीन जहां ने कहा था कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी सिंह उनकी अच्छी दोस्त हैं। चूंकि हसीन जहां हमेशा ही विवादों से घिरी रहती है तो यह बात भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जब जब उनसे इस बात सबूत मांगा तो वह अपने तथ्य को सही साबित नहीं कर पाई थी। जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।

2. अन्य क्रिकेटर्स की वाइफ से जुड़ा विवाद

हसीन जहां हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं, एक वक्त पर सोशल मीडिया पर हसीन जहां को लेकर काफी बातें हुई थीं कि उनके अन्य क्रिकेटर की पत्नियों के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं। जिनमें राधिका धोपावकर (अजिंक्य रहाणे की पत्नी), प्रीति नारायणन (रविचंद्रन अश्विन की पत्नी) और नताशा जैन (गौतम गंभीर की पत्नी) शामिल हैं।

1.मोहम्मद शमी से जुड़ा विवाद

मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच जो भी हुआ वह जग जाहिर है, हसीन जहां जब मोहम्मद शमी से अलग हुईं थीं तो उन्होंने उनपर कई तरह के आरोप लगाए थे कि मोहम्मद शमी हसीन जहां के अलावा अन्य औरतों के साथ भी संबंध रखते हैं। साथ ही हसीन जहां ने शमी पर मारपीट रेप जैसे गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन वह इस आरोपों में किसी भी आरोप को कोर्ट में साबित नहीं कर पाई थी।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications