IND vs WI: धूप और अच्छे मौसम के बावजूद चौथे दिन का खेल भी रद्द, पाकिस्तान नंबर-1 बनने के नज़दीक

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ का चौथे और आख़िरी टेस्ट के चौथे दिन भी एक गेंद नहीं फेंकी जा सकी। गीला मैदान और उस पर से पोर्ट ऑफ़ स्पेन में ख़राब इंतज़ाम की वजह से क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी। पिछले तीन दिन की चली आ रही कहानी चौथे दिन भी जारी रही, फ़र्क सिर्फ़ इतना था कि अंपायर्स ने पहले ही घंटे में दिन ख़त्म करने की घोषणा कर दी। ग्राउंड्समैन ने मैदान को खेलने लायक़ बनाने की कोशिश जारी रखी, लेकिन दोनों अंपायर्स नाइजेल लॉन्ग और रॉड टकर की नज़र में खेल शुरू करने जैसे हालात नहीं थे। आउटफ़ील्ड में जगह जगह कई गढ्डे हो गए हैं, और मैदान की ऊपरी परत पूरी तरह से टूट चुकी है। सुपर सॉपर न होने की वजह से स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। आख़िरी दिन खेल होगा, इसकी उम्मीद भी बेहद कम मालूम पड़ रही है, हालांकि इसके लिए पांचवें दिन ही अंपायर और ऑफ़िशियल कोई फ़ैसला करेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम और उनके फ़ैस के लिए ये बेहद निराशाजनक है, क्योंकि मैच ड्रॉ होते ही भारत की नंबर-1 की कुर्सी पाकिस्तान के हाथ चली जाएगी। हालांकि 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत को 2-0 की अजेय बढ़त हासिल ज़रूर है। पहले दिन भी 22 ओवर का ही खेल हो पाया था, जिसके बाद बारिश ने खेल को रोक दिया और फिर अंपायर ने पहले लंच की घोषणा कर दी। लंच तक वेस्टइंडीज़ का स्कोर दो विकेट पर 66 रन था और इसके बाद फिर खेल नहीं हो सका। पोर्ट ऑफ़ स्पेन में हो रहे इस टेस्ट मैच के इंतज़ाम और सुपर सॉपर का न होना वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड और कैरेबियाई क्रिकेट की गरिमा पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। वेस्टइंडीज़ के सबसे पुराने और ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान की ये दशा वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड की बदहाली के आंसू बयां करने के लिए काफ़ी है।

Edited by Staff Editor