2) कमज़ोर टीम के खिलाफ खेलने से नहीं हो सकेगी तैयारी
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि वर्तमान में वेस्टइंडीज़ टीम भारत से काफी कमज़ोर है। पिछली बार उन्होंने 2012 में किसी बड़ी टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीती थी। इस समय टेस्ट रैंकिंग में भारत नंबर 1 जबकि विंडीज़ टीम आठवें नंबर पर है।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो वह नंबर 3 पर है। ऐसे स्थिति में, भारतीय खिलाड़ियों को अपने से कमज़ोर टीम के खिलाफ खेलने से अपने खेल के स्तर को सुधारने के लिए मजबूत चुनौती नहीं मिल पायेगी।
हालांकि वेस्टइंडीज़ ने पिछले एक साल में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है, लेकिन उनके अधिकांश खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं और अनुभवहीन हैं। इसकी जगह टीम इंडिया किसी बड़ी टीम के खिलाफ खेलती तो उन्हें चुनौती मिलती और ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण दौरे से पहले खिलाड़ियों को अपनी गलतियां सुधारने का मौका मिलता।